इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनो का समय शेष रह गया है। जहां 31 मार्च को अहमदाबाद में 1 लाख से अधिक लोगो के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन इस आईपीएल की शुरुआत से पहले एक समस्या सभी टीमों को सता रही है और वह है खिलाडियों की इंजरी। इस सीजन की शुरुआत से पहले ही बहुत से खिलाड़ी चोट या रिकवरी पूरी ना हो पाने के वजह से बाहर बैठे है और यह सीजन नही खेल पा रहे है।
इस लिस्ट में अब दो और खिलाड़ियों के नाम जुड़ सकते है। यह दोनो ही खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। दरअसल पिछले साल अपनी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफी मुकाबले में जीत दिलाने वाले रजत पाटीदार इस बार हील इंजरी के कारण आधे से ज्यादा आईपीएल के मुकाबले नही खेल पाएंगे।
वही दूसरे खिलाड़ी के रूप में जोश हेजलवुड के रूप में आरसीबी की टीम को झटका लगा है। जोश हेजलवुड भी इंजरी के कारण इस बार के आईपीएल से बाहर रह सकते है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की इन दोनों खिलाड़ियों की गेरमौजूदगी में कैसा प्रदर्शन करती है।