मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकबला खेला जा रहा है। ये फाइनल मुकाबला कई मायनों में अहम है जहाँ महिला क्रिकेट के लिए ये काफी बड़ा टूर्नामेंट था लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अपना दबदबा दिखाया है।
इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला किया था और श्रूआति झटको के बाद उन्होंने पारी को संभाल लिया था लेकिन उसके बाद उनकी बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तो के तरह ढह गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जेम्मिमा के आउट होने के बाद सभी लोग आउट होते चले गए।
इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनके तरफ से इस मुकाबले में हैली मैथ्यूज मुंबई की हीरो रही जहाँ उन्होंने के कमाल का स्पेल डाला है। उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर में 2 मेडेन डालते हुए मात्र 5 रन खर्च कर के 3 अहम विकेट चटकाए है। उन्होंने अपने इस स्पेल के साथ पर्पल कैप भी हासिल कर लिया है जहाँ अपने स्पेल के अंतिम गेंद पर विकेट लेकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
हालाँकि अंतिम विकेट के लिए शिखा पांडे और राधा यादव ने आज इतिहासिक 52 रनों की साझेदारी की है और उनकी ही साझेदारी के कारण ही दिल्ली की टीम 131 रनों के बड़े स्कोर पर पहुँच पाई है जहाँ एक वक़्त 100 रन बनाने भी मुश्किल नज़र आ रहे थे। शिखा पांडे ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों में 27 रन बनाये है।