इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। अब कुछ ही घंटो के बाद फैंस को अगले लगभग 2 महीने के लिए धमाकेदार क्रिकेट देखने का आनंद प्राप्त होगा। लेकिन उससे पहले ही आईपीएल टीम को बड़े झटके लग रहे है।
आईपीएल टीमों के बहुत से खिलाड़ी इंजरी के कारण इस सीजन से बाहर हो रहे है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स जो की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 31 मार्च को इस सीजन का पहला मुकाबला खेलने वाली है। लेकिन इस मुकाबले से पहले अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में ज्वाइन करने से पहले बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। इस दौरान मैच में उनके घुटने की चोट ने उन्हें फिर से परेशान करना शुरू कर दिया इसलिए उन्होंने उस मैच में ज्यादा गेंदबाजी भी नही की।
हालांकि उनकी रिपोर्ट तो अब नॉर्मल आई है लेकिन स्टोक्स ने समस्या ज्यादा ना बढ़े और सूजन को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण इंजेक्शन लगाया है। इसके कारण अब बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत से मुकाबलों में गेंदबाजी नही कर पाएंगे। हालांकि यह उम्मीद है की कुछ मुकाबलों के बाद वह गेंदबाजी कर सके।