भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल की तैयारी में जुटे है लेकिन आईपीएल के ठीक बाद ही भारत को लगातार बड़े टूर्नामेंट खेलने है। आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद पाकिस्तान में एशिया कप और भारत में ओडीआई विश्वकप।
लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में एशिया कप ना खेलने का फैसला किया। पाकिस्तान ने काफी कोशिश की कि कैसे भी करके बीसीसीआई को पाकिस्तान आने के लिए मना लिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत ने अन्य विकल्प इसका निकाल लिया।
भारतीय टीम के एशिया कप के मुकाबले अब पाकिस्तान से बाहर होंगे। हाल ही बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है की भारतीय टीम या तो यूएई या फिर कतर में एशिया कप के मुकाबले खेलने वाली है। जल्द ही इस बात का पूर्ण निर्णय भी ले लिया जाएगा।
ऐसे में देखने लायक होगा की पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई विश्वकप से ठीक पहले भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन कर पाएगी। वही आपको बता दे की इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। वही भारत के अलावा एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमें पाकिस्तान में ही अपने मुकाबले खेलेगी।
साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी चाल चलते हुए एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान ना आने के जवाब में ओडीआई विश्वकप के लिए भारत नही आने का निर्णय लिया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी टीम ओडीआई विश्वकप के मुकाबले भारत के बजाए बांग्लादेश में आयोजित करवा सकती है। सभी टीमों को पाकिस्तान से मुकाबले के लिए बांग्लादेश जाना पड़ सकता है।
