भारतीय प्रीमियर लीग का 16वा सीजन अभी शानदार तरीके से चल रहा है जहाँ आज इस सीजन का दुसरा दिन है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी लखनऊ के एकाना के मैदान में इस सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।
इस मैच में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नही हुई जहाँ उनके कप्तान के एल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा और वो ज्यादा देर तक क्रीज़ पर खडा नही रह पाए। इस मैच ने के एल राहुल मात्र 8 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद लखनऊ की तरफ से काइल मायर्स ने पारी को संभाला और इस मैच में मिले मौके को उन्हें पुरे तरीके से इस्तेमक किया है।
उन्होंने काफी देर तक लखनऊ की पारी को सम्भाला और पहले दीपक हूडा और बाकी खिलाडियों के साथ उन्होंने काफी अहम साझेदारी की। इस मैच में उन्होंने आज 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेली है और उन्होंने अपने इस पारी के दौरान 2 चौके और 7 छक्के जड़े थे। उनकी ही पारी के कारण लखनऊ अच्छी स्तिथि में बनी रही है।
उनके इसी पारी के कारण लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम इस पहले मुकाबले में अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 193 बना दिए है। लखनऊ की तरफ से अंत में आकर निकोलस पूरण ने अच्छा फिनिश किय और उन्होंने 21 गेंदों में 36 रन बनाये वही उनके साथी क्रुनल पांड्या ने भी 13 गेंदों में 15 रन बनाए है।
