विराट कोहली ने कल मुम्बई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार पारी खेली है और उन्होंने कल आरिसीबी को एक काफी बड़ी जीत दिलाई हौ और उनके सीजन के नया आगाज़ काफी बेहतर तरीके से किया है। अभी उनकी पारी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
उन्होंने कल फाफ के साथ मिलकर 148 रनो की साझेदारी की और उन्होंने इस मैच में 82 रिंक की नाबाद पारी भी खेली है। आरिसीबी कि टीम को उन्होंने मैच में उन्होंने छक्का मार का जिताया है जहां उन्होंने शानदार फिनिश किया और हर जगह उनकी तारीफ हो रही है और उनकी गई चर्चा की जा रही।
वही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के उन्होने कल काफी बाते की लेकिन उनका एक बयान काफी ज्यादा चर्चा में है जहां उन्होंने बोला कि मुम्बई ने 5 बार खिताब जीता है वही उसके बाद चेन्नई का नंबर आताहै जिन्होंने 4 बार खिताब जीता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर वो गलत नही है तो आरसीबी ने भी 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और सब्से ज्यादा बार क्वालीफाई करने में वो तिसरे स्थान पर आते है।
उनका ये बयान अभी काफी वायरल हो रहा है क्योंकि आरिसीबी एक बार भी आईपीएल खिताब जीत नही पाए है और इसी कारण उनकी काफी आलोचना होती है। हालांकि आरिसीबी की टीम पिछले 3 साल से लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही है। कोहली के फॉर्म को देखते हुए सभी फैन्स ने उम्मीद लगा लिया है कि कोहली इस बार उन्हें खिताब जिताएंगे।
