गुजरात टाइटनस ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीता था और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला खिताब जीत लिया था। उन्होंने लगभग हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और हारने के वक़्त से वो मैच निकाल देते थे।
इस सीजन भी उन्होंने एक बेहतरीन शुरुआत की है जहाँ उन्होंने 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में अंतिम ओवर में मात दी है जहाँ उन्होंने तीसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। राहुल तेवतिया ने इस मैच में एक बार और अंतिम ओवर में गुजरात के लिए विन्निंग रन मारे है और उनकी बल्लेबाज़ी कमाल की रही थी।
हालाँकि इस मैच में उन्हें एक काफी बड़ा झटका भी लगा था जहाँ उनके प्रमुख बल्लेबाज़ केन विलियमसन इस सीरीज से बाहर से हो चुके है। कैच लपकते वक़्त उनके घुटने में चोट लग गई है। इसी कारण उनके घुटने में चोट लग गई और वो अब इस सीजन में खेलते हुए नज़र नहीं आएँगे। अब गुजरात की टीम के ऊपर उनके रिप्लेसमेंट को ढूँढना पड़ेगा।
इसी क्रम मे संजय मांजरेकर में ने अभी गुजरात को सुझाब दिया है जहाँ उन्होंने बोला की स्टीव स्मिथ को टीम उनके जगह टीम में शामिल कर सकती है। उन्होंने बोला की स्मिथ उसी प्रकार के प्लेयर है जिसे वो ढूंड रहे है और वो हर गियर में बल्लेबाज़ी कर सकते है। नए नियाम के आने से वो काफी खुश थे और वो अपनी कप्तानी से सभी को इम्प्रेस कर सकते है जहाँ हार्दिक की काफी मदद हो जायेगी।