इंडियन प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले में चेन्नई के चेपुक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले एक ऐसी घटना हुई जो की अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
दरअसल मैच की शुरुआत होने से ठीक पहले मैदान के अंदर एक कुता घुस आया। इस कुत्ते को निकालने में सिक्योरिटी वालो को बहुत मेहनत करनी पड़ी और बड़ी कश्मकश करने के बाद उन्हें सफलता मिली। यह हाल ही इस मैदान पर दूसरी बार हो रहा है।
इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज खेली जा रही थी उस समय भी मैदान पर कुता घुस आया था। अब आज के मुकाबले से पहले भी ऐसा ही हुआ। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ को आने वाले मुकाबलों में इस चीज का ध्यान रखना पड़ेगा।
वही अगर मैच की बात करे तो लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बना डाले। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
Look who wants to come on as an Impact Player… 😂
— Santadeep Dey (@SantadeepDey) April 3, 2023
A dog delays start at Chepauk. Even as the groundsmen try in vain to get it out, Avesh Khan joins the fun. The audience is loving every bit of this. #CSKvLSG #IPL2023 @sportstarweb pic.twitter.com/Egv2s36QWn
Goodest boy has inspected the ground and we are ready to go. 🐾 #CSKvLSG pic.twitter.com/G0edR9NPNi
— Sreenivas || ஸ்ரீநிவாஸ் (@i_sreenivas) April 3, 2023