चेन्नई सुपर किंग्स आज इस आईपीएल 2023 का अपना दूसरा मुकाबला अपने होम ग्राउंड चेपुक में खेल रही है जहां वो आज करीब 1500 दिनों के बाद अपने होम ग्राउंड में कोई भी मैच खेल रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2019 के सीजन के बाद से चेन्नई ने घर मे कोई मैच नही खेला है।
इस मैच के बारे में बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान के एल राहुल ने इस मैच में टॉस जीत कसर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में वही प्लेइंग 11 खिलाई है वही लखनऊ की टीम ने एक बादलाब किया है जहां उन्होंने यश ठाकुर को उनादकट के जगह मौका दिया।
के एल राहुल के निर्णय को चेन्नई के बल्लेबाजो ने गलत साबित कर के दीखया है जहां इस मैच में दोनो ही सलामी बल्लेबाजो ने काफी अच्छी शरूआत प्रदान की और उन्होंने आते ही इस धीमी पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कड़ना शरू कर दिया और चेन्नई को काफी अच्छी शरूआत मिल गईं।
वही अभी उनकी पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां इस वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक काफी बेहतरीन छक्का मारा और मैदान में मौजूद गाड़ी पर जाकर वो गेंद लग गई। इस गेंद के लगने से उस गाड़ी पर डेंट आगया है और इस घटने के वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में भी अर्धशतक जड़ा है और ऑरेंज कैप हासिल कर ली है।
ऋतुराज के छक्के से टूटी गाड़ी pic.twitter.com/FZhudfEyBZ
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 3, 2023
