कल चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनो से जीत दर्ज करी। इस मुकाबले में बहुत सी रोचक और दिल को सुकून देने वाली घटनाएं हुई।




पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कन्वे ने शानदार शुरुआत दी। गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा और ऑरेंज कैप अपने नाम करी। वही सीएसके के अन्य बल्लेबाजों ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। लेकिन जिस बल्लेबाज की पारी ने महफिल लूटी तो वह है महेंद्र सिंह धोनी।




धोनी ने कल के मुकाबले में अंतिम ओवर की तीन गेंद खेली और दो शानदार छक्के जड़े। यह इस तरह के छक्के थे की गेंदबाज मार्क वुड सिर पर हाथ रखने पड़े तो वही लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर स्तब्ध से हो गए।






वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल ने कायल मायर्स के साथ मिलकर सीएसके के तेज गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। लेकिन सीएसके के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई। अंत में तुषार देशपांडे के शानदार ओवर से सीएसके ने जीत दर्ज की।




वही मैच के बाद मोईन अली को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वही मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी से गले मिले। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा अन्य खिलाड़ियों के साथ एंजॉय करते दिखे।








