चेन्नई सुपर किंग्स ने अब अपने आईपीएल 2023 के सीजन में शानदार शुरुआत की है जहाँ उन्होंने कल लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ उन्होंने अपने इस सीजन के दुसरे मुकाबले में 12 रनों से जीत हासिल कर ली है और ये एक कादी बड़ी जीत थी। चेन्नई सुपर किंग्स की ये जीत उनके होम ग्राउंड पर आई है और इसी कारण ये जीत काफी ज्यादा अहम थी।
इस जीत में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से काफी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ सभी खिलाड़ी इस मैच में निखर कर सामने आये है। पहले सभी बल्लेबाजो ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी और इसी कारण वो इतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाए थे वही मुश्किल वक़्त पर गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को निकाला।
हालाँकि इस जीत में ऋतुराज गायकवाड ने काफी अहम भूमिका निभाई है जहाँ उन्होंने इस मैच में अपना लगातार दुसरा अर्धशतक जड़ा है। इस मैच में उन्होंने 53 रनों की अहम पारी खेली थी वही उस से पहले उन्होंने गुजरात टाइटनस के खिलाफ पहले मैच में 92 रन बनाये थे। वो इस वक़्त ऑरेंज कैप होल्डर भी है।
वही कल के मुकाबले के बाद उन्होंने ब्राडकास्टिंग टीम से बात की जहाँ पर उनके सीएसके के पुराने साथी सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा भी मौजूद थे। न्यूज़ एंकर ने उनसे रैना पर कुछ कहने के लिए कहाँ जिसका जवाब देते हुए ऋतुराज ने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने सुरेश रैना को अपना प्रेरणा बताया और उनका ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने अपने इस बयान में कहा की सुरेश रैना को ये बात पता नही होगी लेकिन वो उनके लिए प्रेरणा है क्यूंकि वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सालो तक खेले है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋतुराज ने बताय की उन्होंने अपना बेस्ट दिया है और जब भी वो चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में आते है तो वो रैना के तरफ ही देखते है और कोशिश करते है वो उनकी तरह कर पाए।
Raina bhai is my Inspiration – Ruturaj gaikwad @ImRaina @Ruutu1331 #CSKvLSG pic.twitter.com/78wqvlfOfo
— Raina_Universe (@raina_universe_) April 3, 2023
