इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन में आईपीएल टीमों और फैंस को एक चीज बड़ी सता रही है। इस सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ी इंजर्ड होकर बाहर होना शुरू हुए और अभी तक 10 मुकाबले पूरे नहीं हुए और यह सूची बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में अब राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगने जा रहा है।
दरअसल पिछले वर्ष के ऑरेंज कैप के विजेता और राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्रमुख बल्लेबाज जॉस बटलर भी अब इंजर्ड हो गए है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में जॉस बटलर ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन दिखाते हुए 2 अविश्वशनीय कैच पकड़े थे। लेकिन इस दौरान शायद वह अपनी उंगिल्या चोटिल कर बैठे।
इसी कारण उस मुकाबले में उनका बल्ला नही चला। अब कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह सामने आ रहा है की जॉस बटलर अब अगले लगभग 1 सप्ताह तक राजस्थान रॉयल्स के लिए नही खेल पाएंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला कल दिल्ली की टीम के खिलाफ है। वही इसके बाद राजस्थान रॉयल्स एक बड़े मुकाबले में 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी। दोनो ही मुकाबलों में जॉस बटलर मौजूद नही रह पाएंगे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की बटलर कब तक मैदान में वापसी करते है।
