आज इंडियन प्रीमियर लीग के 11वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना असम के गुवहाटी में दिल्ली कैपिटल की टीम के सामने हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कप्तान डेविड वॉर्नर के इस फैसले को राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने गलत साबित कर दिया। यशस्वी जयसवाल ने जॉस बटलर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक शानदार शुरुआत दी है। जयसवाल ने आते ही पहले ओवर में ही अपने इरादे साफ कर दिए की आज वह तहलका मचाने वाले है।
यशस्वी जयसवाल ने आज के मुकाबले के पहले ओवर में खलील अहमद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके जड़े। इसके अगले ही ओवर में जॉस बटलर ने भी अनरीच नॉर्थजे के खिलाफ 3 चौके जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद बटलर ने तो ज्यादा शॉट्स नही लगाए लेकिन जयसवाल रुके नहीं और लगातार आक्रामक शॉट खेलते रहे। जयसवाल ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। आज के इस मुकाबले में जयसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 60 रन बनाए। फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके इस प्रदर्शन से खुश हुए और जमकर तारीफ की।
