कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने कल गत विजेता गुजरात टाइटनस को हरा कर आईपीएल में इतिहास रच दिया है। कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने कल गुजरात को 3 विकेट से मात दे कर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करली है वही गुजरात की टीम को पहली हार का सामना करना पडा है।
गुजरात की टीम अभी तक अपराजित थी लेकिन कल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस मैच में कमाल का कमबैक कर के मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कोलकता इस मैच को करीब-करीब हार चुके और ऐसा लग रहा था की गुजरात आसानी से ये मैच जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह के इरादे कुछ और ही थे।
उन्होंने कल के मैच में कमाल का कारनामाँ किया है जहाँ 17वे ओवर में रशीद खान ने हैट-ट्रिक लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी थी और 18 गेंदों में 48 रनों की दरकार थी। इसके बाद अंतिम ओवर में 29 रन बनाना रह गए थे जहाँ ये असंभव काग रहा था। पहले गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल दिया जिसके बाद रिंकू सिंह ने इतिहास रचते हुए अगले 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़ कर ये मुकाबला जीत गए है। ये आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी चेज में से एक थी।
वही इसके बाद रिंकू सिंह का एक पोस्ट वायरल हो रहा जहाँ आरसीबी को हराने के बाद रिंकू सिंह ने पोस्ट किया था की एक काफी यादगार जीत है जहाँ इस पोस्ट पर काफी कमेंट आए थे। यश ठाकुर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया था जहाँ उन्होंने रिंकू सिंह को बड़ा खिलाड़ी बोला था जिसके बाद रिंकू सिंह ने उनसे ध्यानाबाद कहा था। वही अब उन्होंने ही अपने दोस्त को अगले मैच में लगातार 5 छक्के जड़ कर मैच जिताया है और दोनों की ये बातचीत और दोस्ती की बात जमकर शेयर की जा रही है।
Rinku Singh and Yash Dayal
— VECTOR⁴⁵pic.twitter.com/z6rJhYPYM8
(@Vector_45R) April 9, 2023
