आईपीएल

ये 7 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स और कोची टस्कर्स केरला के लिए आईपीएल में खेले हे

Players who played for Chennai Super Kings and Kochi Tuskers in IPL

2021 से आईपीएल में आने वाला है दो नए टीम, जिस बजहसे अब आईपीएल में 8 की बजाए अब 10 टीम दिखाई देगी। लेकिन, क्या आपको पता हे की 2021 से पहले 2011 में भी आईपीएल में 10 टीम्स खेली थी।

कोची टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इंडिया थी वो दो नए टीम जो को आईपीएल के 2011 के सीजन में पिछले 8 टीमों के साथ खेली थी। लेकिन कोची टस्कर्स कई कारोणो की बजहसे महज एक साल ही थी आईपीएल का हिस्सा।

लेकिन, उस इस सीजन में टीम के लिए खेले थे कई बड़े बड़े नाम। आज हम जानेंगे की वो कोंसे 7 खिलाड़ी हे जिन्होंने साउथ की दोनो टीम्स कोची टस्कर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेला हे।

जॉन हेस्टिंग्स

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोची टस्कर्स केरला टीम के लिए खेला हे। हेस्टिंग्स को 2011 में कोची टस्कर्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 3 साल बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था, 2014 में। उन्होंने येलो आर्मी के लिए सिर्फ 1 ही मैच खेला था।

रविन्द्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हे रवींद्र जडेजा। जडेजा ने सीएसके में शामिल होने से पहले केरल के फ्रेंचाइजी कोची टस्कर्स के लिए एक सीजन खेला था 2011 में। रविन्द्र जडेजा कोची टस्कर्स के लिए एक बोहोत अहम खिलाड़ी था क्योंकि उन्होंने 14 मैच खेले थे, जिसमें 283 रन बनाए और आठ विकेट लिए थे। 2012 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया।

केदार जाधव

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और ऑलराउंडर केदार जाधव भी कोची टस्कर्स टीम का हिस्सा थे 2011 में। जाधव ने छह मैचों में कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने 6 की औसत से 18 रन बनाए थे। 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था और दो साल उस टीम के लिए खेले।

ब्रैंडन मैक्कुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड से एकमात्र खिलाड़ी हे जिन्होंने कोची टस्कर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेला हे आईपीएल में। 2011 में मैकुलम ने कोची टस्कर्स के लिए खेला था, और उन्होंने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे, उन्होंने 13 पारियों में 357 रन बनाए थे। बाद में 2014 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला।

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग करियर की शुरुआत की थे, और 2011 में उन्हें कोची टस्कर्स केरला ने खरीद लिया। मुरलीधरन ने कोच्चि के लिए केवल पांच मैच ही खेले, जिसमें दो विकेट लिए।

थिसारा परेरा

इस सूची में शामिल होने वाला एक और पूर्व श्रीलंकाई स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 2010 में सीएसके के साथ आईपीएल का खिताब जीता लेकिन 2011 में उन्होंने एक और साउथ की टीम केरला से कोची टस्कर्स को ज्वाइन किया।

पार्थिव पटेल

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन पार्थिव पटेल ने 2011 में कोची टस्कर्स टीम की आईपीएल में कप्तानी की, जो को उन्होंने पैहली बार किसी टीम की कप्तानी करी। इससे पहले उन्होंने चेन्नई के लिए तीन सीज़न खेले थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top