आज इंडियन प्रीमियर लीग में एक और अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक का रोमांचक मुकाबला खेला गया लेकिन इस मुकाबले में ऐसा हुआ जैसा किसी ने सोचा नहीं था। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घरेलू मैदान में 3 रनो से मात देकर बड़ा कारनामा कर दिखाया।
बड़ी बात यह है की राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह कारनामा एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा जैसे सेट बल्लेबाजों के सामने अंतिम ओवर में 21 रन बचाकर किया। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यह मुकाबला हार गई लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर जब 18 गेंदों में 54 रनो की जरूरत थी तब आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। धोनी ने 17 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के जड़ते हुए 32 रन बना डाले। हालांकि वह जिस तरह अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर मैच फिनिश करने की क्षमता रखते है वह कार्य आज नही कर पाए।
लेकिन धोनी की पारी से फैंस काफी खुश हुए। 41 की उम्र में भी धोनी बड़े बड़े गेंदबाजों की हवा टाइट करने की क्षमता रखते है। वही जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 25 रन बनाए। ऐसे में देखने लायक होगा की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस हार के बाद अगले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है।
