आज इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बनाने दिए।
आज के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नही दिया। लेकिन अगर किसी गेंदबाज ने आज के मुक़ाबले में फैंस को प्रभावित किया तो वह है मोहित शर्मा। मोहित शर्मा 2020 आईपीएल के बाद अब फिर से वापसी कर रहे है।
2014 आईपीएल के पर्पल कैप विजेता मोहित शर्मा ने आज अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर अपनी काबिलियत के बारे में सभी को बता दिया। मोहित शर्मा ने आज लगभग 935 दिनों के बाद आईपीएल में विकेट लिया। उन्होंने आज 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
उन्होंने जीतेश शर्मा और सैम करन के बड़े विकेट लेकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आज के इस स्पेल से यह प्रतीत होता है की उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में भी अवसर मिलेंगे और वह जरूर एक बार फिर अपनी काबिलियत से सभी को हैरान करेंगे।
