कल इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वे मुकाबले में पंजाब के मोहाली में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना पंजाब किंग्स की टीम से हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में जाके 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में रिद्धिमान साहा ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा दिखाया। रिद्धिमान शाह ने आज एक डायरेक्ट थ्रो, एक रन आउट, एक कैच और एक रिव्यू लेकर अपनी काबिलियत बताई। वही सबसे ज्यादा अगर कुछ रहा तो वो राजा उनके द्वारा लिया गया डीआरएस।
लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मोहित शर्मा की गेंद जीतेश शर्मा के बल्ले के हल्का सा किनारा लगकर साहा के हाथों में गई। गेंदबाज और कप्तान किसी ने भी अपील नहीं की लेकिन रिद्धिमान साहा को बल्ले से गेंद के लगने की आवाज आई थी। किसी को साहा पर विश्वास नहीं हो रहा था।
लेकिन साहा ने कप्तान हार्दिक पांड्या पर दबाव डालते हुए रिव्यू की मांग की। हार्दिक पांड्या ने अंतिम क्षणों में रिव्यू लेकर साहा का समर्थन किया। डीआरएस में यह पाया गया की गेंद का बल्ले से हल्का किनारा लगा है और साहा के विश्वास से टीम को जीतेश शर्मा का विकेट मिला। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 14, 2023
