कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से हुआ। इस मुकाबले में अंतिम ओवर में जाकर पंजाब किंग्स की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर लखनऊ सुपर जाइंट्स को मात दी और 2 अंक अर्जित किए।
वही इस मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। दरअसल कल के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने हरप्रीत सिंह भाटिया को अपनी टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 11 साल बाद आईपीएल में वापसी की है।
जी हां, आज के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह नाम अनसुना हो सकता है लेकिन 31 वर्षीय हरप्रीत भाटिया ने 3981 दिनों बाद आईपीएल में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने आईपीएल में अपना अंतिम मुकाबला 19 मई 2012 में खेला था लेकिन कल फिर से वापसी कर अपनी काबिलियत बता दी है।
इसी के साथ उन्होंने काफी लम्बे समय बाद वापसी करने के मैथ्यू वेड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मैथ्यू वेड ने भी आईपीएल में 10 साल और 312 दिनों बाद वापसी की थी। साथ ही हरप्रीत ने इस मुकाबले में अपनी टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हरप्रीत ने कल के मुकाबले में 22 गेंदों 22 रन बनाकर जीत में योगदान दिया।
