कोलकता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल दिन का पहला मुकाबला खेला गया था और इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकता के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा है। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को कल काफी काफी आसानी से 6 विकेट से मात दे दी है और इस जीत के साथ उन्होंने 2 अहम अंक प्राप्त किये थे।
वही इस मैच का एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में देखा गया था की कोलकता के कप्तान नितीश राणा और ऋतिक शौक़ीन के बीच आपस में बहस हो गई थी। आपकी जानकरी के लिए बता दे ऋतिक शौक़ीन ने राणा को आउट किया था जहाँ इसके बाद दोनों के बीच बहस होते दिखी थी।
बाकी खिलाडियों को दोनों को अलग कराना पडा था जहाँ शौक़ीन ने जश्न मनाया था वही उसके बाद में दोनों एम् बहस हुई राणा लगातार कुछ बोलते हुए जा रहे थे। इसी कारण अब बिसिसिआइ ने दोनों के ऊपर कड़े कदम उठाये है। मैच के बाद बीसीसीआई ने नितीश राणा पर 25 प्रतिसत और ऋतिक शौक़ीन पर 10 प्रतिसत का फाइन लगाया था।
इस घटना की काफी ज्यादा अलोचन हुई थी क्यूंकि क्रिकेट के मैदान पर ये सारी चीजे अच्छी नहीं लगती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्ही के साथ सूर्यकुमार के ऊपर भी इस मेच में फाइन लगाया है जहाँ उन्हें स्लो ओवर रेट के कारण ये फाइन देना पडा है। उन्हें 12 लाख रूपए का फाइन देना पडा है। वो इस मैच में रोहित शर्मा के जगह कप्तानी कर रहे है।
