आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चिन्नास्वामी में हो रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई जब ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे आज अलग ही रूप में दिखे। अजिंक्य रहाणे जो की पीछले कुछ सालो से सिर्फ टेस्ट प्लेयर के रुप में जाने जाते है ने आज एक बार फिर अपना पुराना टी 20 वाला अंदाज बता दिया ।
अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 37 रन बना डाले। उनकी इस पारी के फैंस दीवाने हो गए और रहाणे को एक बार फिर फॉर्म में देख जमकर तारीफ की। साथ ही फैंस ने यह प्रबल संभावना जताई की वह एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।
साथ ही डेवन कन्वे भी आज आक्रामक रूप में दिखे जहां उन्होंने अबतक 42 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 73 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
