आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 8 रनो से मात देकर जीत दर्ज की और आरसीबी को उन्ही के घर में हरा दिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेवन कन्वे और शिवम दुबे की आतिशी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 227 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
विराट कोहली 6 रन तो वही महिपाल लॉमरोर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुरू होता है ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस का जादू। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 8 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 76 रन बना डाले। तो वही फाफ डू प्लेसिस ने भी इन्ही की तरफ आक्रामक बल्लेबाजी की।
फाफ डू प्लेसिस ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 62 रन बना डाले। दोनो बल्लेबाजों की पारियां देखकर लग रहा था की आरसीबी यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने उनकी मैच में वापसी कराई।
मैक्सवेल और फाफ के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक आरसीबी की अंतिम उम्मीद बनकर खड़े थे लेकिन उनके भी 28 रनो पर आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज वह फिनिश नही दे पाया। साथ ही सीएसके के युवा गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।