भारतीय टीम ने गुरुवार 25 फरवरी को सीरीज का प्रथम टी-20 मुक़ाबले मे इस सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। भारतीय टीम के लिये बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। दोनो ने प्रथम विकेट के लिये 111 रनो की ताबड़तोड़ साझेदारी की। ईशान ने 89 और रोहित ने 44 रनो की पारी खेली थी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने भी सिर्फ 28 गेंदो पर ताबड़तोड़ 57 रनो की पारी खेली थी। इसी दौरान मैंच में सभी फैन्स एक बार के तब हैरान हो गये जब ईशान किशन के आउट होने पर कप्तान रोहित शर्मा ने सन्जु सैमसन के स्थान पर रवींद्र जडेजा को भेजा।
फैन्स काफी समय से सैमसन को खेलते हुए देखने का इन्तजार कर रहे थे लेकिन सन्जु सैमसन जिनको 14 महिनो के बाद भारतीय स्क्वॉड मे खेलने का मौका मिला पहलें मैच मे बल्लेबाजी नही कर पाये। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर बात की।
रोहित शर्मा ने कहा की ” हम जडेजा के टीम के साथ खेलने से बेहद खुश है। हम चाहते है की वह टीम मे ज्यादा से ज्यादा योगदान दे इसलिये हम उनको बैटिंग ओर्डर मे आगे खिला रहे है। आने वाले मैचों मे भी हम ऐसा करेंगे। वह अभी बहुत ही अच्छी फॉर्म मे है खासकर टेस्ट क्रिकेट मे और हम उनकी इस फॉर्म को लिमिटेड ओवर क्रिकेट मे देखना चाहते है। हम जडेजा की इस फॉर्म को उनको बल्लेबाजी क्रम मे ऊपर भेज कर लाने की कोशिश करेंगे।”
