शुक्रवार को आईपीएल काउंसिल ने आईपीएल 2022 के लिये दो अलग-अलग ग्रुप का एलान कर दिया। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होगा। फाइनल मुक़ाबला 29 मई को खेला जायेगा। इस बार के आईपीएल के सभी मुक़ाबले बायो बब्ल को ध्यान मे रखते हुए महाराष्ट्र मे ही खेला जायेगा।
आईपीएल 2022 के लिये ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को रखा गया हैं। जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स रहेगी। इस बार के फॉर्मेट के अनुसार प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में टीमों के साथ दो बार मुक़ाबला करेगी और दूसरे ग्रुप में एक ही क्रम में टीम के साथ खेलेगी।
दूसरे ग्रुप में बाकी टीमों के साथ वे केवल एक बार ही आमना-सामना कर पायेगी। इस फॉर्मट को आप इस प्रकार समझ सकते है की उदाहरण के लिए ग्रुप ए में मुंबई इन्डियस अपनी ग्रुप की अन्य टीमो कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी।
मुंबई ग्रुप बी में चेन्नई के खिलाफ दो मैच और बाकी बची अन्य टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
अगर इसी प्रकार ग्रुप बी की बात करे तो रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरू की टीम चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब और गुजरात के खिलाफ दो मैच खेलेगी। बैंगलोर भी ग्रुप ए में राजस्थान के खिलाफ दो मैच और बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी।
🚨 NEWS: Key decisions taken in IPL Governing Council meeting regarding #TATAIPL 2022 Season.
— IndianPremierLeague (@IPL) February 25, 2022
Tournament to commence on March 26, 2022. Final on May 29, 2022.
7⃣0⃣ league matches to be played across 4⃣ venues in Mumbai & Pune. Playoff venues to be decided later.
Details 🔽
अर्थात प्रत्येक टीम पांच टीमों से दो बार मुक़ाबला करेगी जबकि बाकी चार टीमों से केवल एक बार मुक़ाबला करना होगा। इस बार समूह का विभाजन उन टीमों के द्वारा जीते गये खिताब और फाइनल मे पहुँचे जाने की संख्या को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। इस कारण मुंबई और चेन्नई अलग अलग ग्रुप मे रही।
