कल इंडियन प्रीमियर लीग के 29वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वही मैच के बाद एमएस धोनी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई।
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद अपने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को एक बड़ा अपडेट दिया है। इस सीजन की शुरुआत से पहले ही यह अंदेशा जताया जा रहा था की यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल का अंतिम सीजन होगा।
अब जिस तरह यह सीजन आगे बढ़ता जा रहा है फैंस को भी अब इसका एहसास होने लग गया है की यह अंतिम सीजन होगा जब वह महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके के लिए मैदान में खेलते हुए देखेंगे। साथ ही कल मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी धोनी ने इसके लिए फैंस को एक अपडेट दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा की “आप कुछ भी कहिए लेकिन यह मेरे करियर का अंतिम चरण है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। साथ ही मुझे 2 साल बाद फिर से फैंस के बीच आकर अच्छा लग रहा है।” ऐसे में धोनी द्वारा इस बयान को सुनकर फैंस काफी हताश हुए की यह धोनी का अंतिम सीजन होने जा रहा है।
