आज शनिवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में लखनऊ में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के खिलाफ गुजरात टाइटन्स ने 136 रनो का लक्ष्य रखा।
गुजरात टाइटन्स के लिए हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए। इसके साथ ही रिद्धिमान साहा ने भी 47 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। गुजरात के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन से अधिक नहीं बना पाया।
वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल पहले ओवर के बाद से ही फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल केएल राहुल ने आज के मुकाबले में भी पहला ओवर मेडेन खेला। केएल राहुल मोहम्मद शमी के खिलाफ पहले ओवर में 1 भी रन नही बना सके।
इससे पीछले मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने पहला ओवर मेडेन खेला था। ऐसे में फैंस ने उन्हे टी 20 में मेडेन ओवर खेलने के लिया जमकर ट्रॉल किया। वही अगर बात करे मैच की तो लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 55 रनो की साझेदारी की।
Kl 'maiden' rahul#LSGvsGT
— Harsh (@Harsh63635584) April 22, 2023
KL Rahul played another maiden 👏 #IPL #LSGvsGT pic.twitter.com/28v04W4GXX
— Gaurav Singh Rajput (@GauravS87744853) April 22, 2023
KL rahul played yet another first over maiden #LSGvGT pic.twitter.com/vnPcyl6aDk
— Vipul Singh (@RealVipulSingh) April 22, 2023
