आज इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामान कोलकाता के एडेन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों ने पहले बल्लेबाजी करते है भूचाल सा ले आया।
चेन्नई के लगभग सभी बल्लेबाजों ने मिलकर आज के मुकाबले में चौकों छक्के की जड़ी सी लगा दी। पहले डेवन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट की लिए 73 रनो की साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने आज 20 गेंदों में 35 रन बनाए।
इसके बाद आती है डेवन कन्वे और अजिंकिय रहाणे की पारियां। डेवन कन्वे ने 40 गेंदों में 56 रनो की पारी खेली। इसके बाद अजिंक्य रहाणे एक छोर पर डटे रहे और शिवम दुबे तथा जडेजा के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 200 से पर पहुंचाया और आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा और आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।
अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में नाबाद 76 रन बना डाले। वही शिवम दुबे और जडेजा ने भी चौके छक्के की बारिश करते हुए क्रमश 21 गेंदों में 50 और 8 गेंदों में 18 रन बनाकर चेन्नई को एक मजबूत फिनिश दी। इस मैच में फैंस को अंत में थोड़ी निराशा मिली जब धोनी बड़े शॉट्स नही जड़ पाए लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर ही बोर्ड पर 235 रन लगा डाले।
