कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े महत्त्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइटंस की टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला वही गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज़ों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए मुंबई के सामने 208 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। गुजरात के लिए गिल ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा मिलर ने 46, अभिनव ने 42 और राहुल ने 20 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। मुंबई इंडियंस के लिए नेहाल वढेरा ने अंत में 40 तो वही कैमरन ग्रीन ने अंत में 33 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नही छू पाया।
वही गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी की बात करे तो नूर अहमद ने 3, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 तथा हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया। अभिनव मनोहर को आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही इस हार के बाद मुंबई इंडियन्स सातवे स्थान पर तो गुजरात टाइटल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई।
