पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 38वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने एक काफी बड़ी जीत अपने नाम की है और अंक तालिका में अपने स्थान को और भी बेहतर किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनो से मात दिया है और ये एक काफी बड़ी जीत है। दोनो ही टीमो ने इस मुकाबले में 200 का आंकड़ा छुआ था लेकिन लखनऊ ने पंजाब के सामने काफी बड़ा लक्ष्य रख दिया था और पंजाब उसे हासिल नही कर पाई।
हालांकि पंजाब की बल्लेबाजी कुछ खास नही कर पाई लेकिन उनके युवा बल्लेबाज़ अथर्व तैडे ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मुकाबले में अपने आईपीएल कैरियर के पहला अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उन्होंने मात्र 36 गेंदो में 66 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
वही इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो मार्कस स्टोइनिस के शानदार अर्धशतक और बाकी खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 विकेट खो कर 257 रन बना दिए थे जोकि आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में पंजाब की टीम ने लड़ने का प्रयास किया लेकिन वो मात्र 201 रनो पर ही सिमट गई।
