कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक पैसा वसूल मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में 56 रनो से मात देकर एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज़ों ने तहलका मचा दिया था।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज़ों ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य दिया। लखनऊ के बल्लेबाजो ने 20 ओवर में 257 रन बना डाले थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों को लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों ने हावी नहीं होने दिया और 201 रनो पर ऑल आउट कर दिया।
वही लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी के अलावा अगर किसी खिलाड़ी ने फैंस को प्रभावित किया तो वह है युवा गेंदबाज यश ठाकुर। 24 वर्षीय यश ठाकुर ने अपने आईपीएल के तीसरे मुकाबले में ही अपनी काबिलियत बताते हुए 4 ओवर के अंदर सिर्फ 37 रन देकर 4 विकेट झटके।
आपको बता दे की यश ठाकुर इस सीजन से ही आईपीएल से नही जुड़े है बल्कि पहले ही आईपीएल का हिस्सा रह चुके है। इससे पहले यश ठाकुर पीछले सीजन पंजाब किंग्स की टीम के नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके है। यश को लखनऊ की टीम ने ऑक्शन मे 45 लाख रुपए की राशि में अपनी टीम में शामिल किया था।
वही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यश ठाकुर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट मे शिरकत करते हैं। गेंद को दोनो ओर स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले यश ठाकुर ने सैयद मुस्ताक अली के पीछले सीजन में 15 विकेट झटके थे। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में वह कैसा प्रदर्शन करते है।
