आज इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डन में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज ने जीत में भूमिका निभाई तो वह है विजय शंकर। विजय शंकर ने आज आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में 51 रन जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में सिर्फ 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़कर जीत दिलाई।
वही डेविड मिलर ने भी अंत तक उनका साथ निभाया और 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 32 रन बना डाले। वही इनके अलावा गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए आज के मुकाबले में 8 चौके जड़ते हुए 49 रनो की पारी खेली।
वही इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम ने यश दयाल का बदला ले लिया। यश दयाल को गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पीछले मुकाबले में रिंकू सिंह की आतिशी पारी के दम पर करारी हार मिली थी।
Vijay Shankar's counter-attacking 5️⃣0️⃣ ensures #GujaratTitans keep their perfect away record intact 💯
— JioCinema (@JioCinema) April 29, 2023
The defending champions also go 🔝 of the #TATAIPL points table!#KKRvGT #IPLonJioCinema #IPL2023 | @vijayshankar260 pic.twitter.com/uLpd5RYmgW
All you need is a management who trusts you, gives you a proper role clarity with ofcourse your own self-belief to taste such success.
— Rahul Sharma (@CricFnatic) April 29, 2023
Vijay Shankar has rediscovered himself, and so far he's been very good as a finisher for Gujarat Titans. pic.twitter.com/HCrwWvVfAK
