आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों ने यह फैसला गलत साबित कर दिया।
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल की टीम ने सिर्फ 23 रनो पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था की दिल्ली कैपिटल की टीम 100 रनो के अंदर सिमट जायेगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल के युवा बल्लेबाज अमन खान के इरादे कुछ और ही थे।
अमन खान ने आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। अमन ने 44 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 51 रनो की पारी खेली। वही अक्षर पटेल और रिपल पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अक्षर पटेल ने 27 तो वही रिपल पटेल ने 21 रनो की पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल की टीम 130 का आंकड़ा छू पाई। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है और क्या अमन की पारी दिल्ली के काम आ पाती है।
