भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाला समय बड़ी चुनौतियों भरा रहने वाला है। भारतीय टीम को आईपीएल के खत्म होने के बाद कुछ ही दिनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। इंग्लैंड में होने वाले इस फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़े झटके लग रहे है।
इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल बहुत से खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो रहे है। केएल राहुल, जयदेव उनादकट, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी चोट के कारण यह फाइनल मुक़ाबला खेलने में असमर्थ नजर आ रहे है।
ऐसे में बीसीसीआई ने अब इसे लेकर टीम में एक और बदलाव करने पर विचार किया है। बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को टेस्ट स्क्वाड में शामिल करने का विचार कर रही हैं। कुछ सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है की बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के लिए अपना वीजा तैयार रखने के संकेत दिए है।
सूर्यकुमार यादव टी 20 में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 1 मुकाबला खेला है जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 8 रन ही बनाए थे। ऐसे में देखने लायक होगा भारत इस मुकाबले के लिए कैसी तैयारी करती है।
