आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन इनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सिर्फ 77 रनो पर अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है। लेकिन सबसे बड़ा विकेट आज के मुकाबले में अगर किसी का गिरा तो वह है यशस्वी जयसवाल का। यशस्वी जयसवाल जिन्होंने पीछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा था आज कप्तान संजू सैमसन के साथ खेलते समय तालमेल ना मिल पाने के कारण अपना विकेट गंवा बैठे।
6ठे ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने सिंगल लेने के लिए बॉल को फील्डर के गैप में से निकालना चाहा लेकिन मोहित शर्मा ने अच्छी फील्डिंग का नजारा देते हुए गेंद को रोक लिया। लेकिन इतने में जयसवाल आधे से ज्यादा क्रीज पार कर चुके थे। वह संजू सैमसन के पास पहुंच चुके थे लेकिन संजू सैमसन वापस क्रीज में आ चुके थे।
जयसवाल ने वापस जाने का प्रयास किया लेकिन इतने में राशिद खान ने उन्हें रन आउट कर दिया था। ऐसे में यह विकेट चर्चा का विषय बन गया की इस विकेट के लिए असली जिम्मेदार कौन है। वही अगर बात करे अन्य बल्लेबाजों की तो ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों में से कोई भी बल्लेबाज 30 रनो से अधिक नहीं बना पाया।