आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल से हो रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों के द्वारा मैदान पर आक्रमकता दिखाई गई और विवाद की शुरुआत हो गई।
आज के मुकाबले में विवाद की शुरुआत की मोहम्मद सिराज ने। बात है 5वे ओवर की जब पहली तीन गेंदों में फिलीप साल्ट ने मोहम्मद सिराज को अपने निशाने पर लेते हुए पहली तीन गेंदों पर 6, 6 और 4 जड़ दिया। इसे देख मोहम्मद सिराज ने अपना आपा खो दिया और अगली गेंद शॉर्ट बॉल डाली।
यह गेंद बल्लेबाज के सिर से भी ऊपर थी और वाइड दी गईं। इतने में फिलीप साल्ट और मोहम्मद सिराज के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनो खिलाड़ी एक दूसरे को कुछ आक्रमकता से कहते हुए एक दूसरे की तरफ बढ़ने लगे। इतने में ही डेविड वॉर्नर और अंपायर बीच बचाव में आ गए।
अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही फैंस इस घटना के लिए मोहम्मद सिराज की भी आलोचना कर रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की सिराज पर इस आक्रमकता के लिए बीसीसीआई द्वारा क्या जुर्माना लगाया जाता है।
Phil Salt is the only batter who has gone so hard against Siraj in the powerplay. Siraj didn't liked that.#Siraj #PhilSalt #RCBvsDC #IPL2023 pic.twitter.com/TBAKK00tlC
— Kushal Kumar (@sahkushalkr) May 6, 2023
