रविवार 28 फरवरी को खेले गये तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मैच मे 6 विकेट से हरा कर श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया और इस सीरीज मे जीत हासिल की। तीसरे मैच मे मैन ओफ द मैच श्रेयस अय्यर को चुना गया जो की मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुने गये। उन्होने तीनो मैचो मे अर्धशतक लगाया और भारत को जीत दिलाने मे अहम किरदार निभाया।
तीसरे मैच मे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 146 रन बनाये और भारत को 147 रनो का लक्ष्य दिया। इसके जवाब मे उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर मे ही यह लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली। यह रोहित शर्मा की भारतीय टीम के पूर्ण रूप से कप्तानी लेने के बाद लगातार 12वी जीत है जो की एक रिकॉर्ड है।
भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद मिली ट्रॉफ़ी को एक व्यक्ति को पकड़ा दी। यह व्यक्ति और कोई नही बल्कि जयदेव साहा है। जयदेव साहा सौराष्ट्र टीम के पूर्व कप्तान और पुर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के सचिव रह चुके निरंजन सिंह के पुत्र है। जयदेव साहा बीसीसीआई के इस सीरीज के प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
— Addicric (@addicric) February 27, 2022
जयदेव साहा ने अपने करियर मे खेले 120 फ़र्स्ट क्लास मैचो मे 20 अर्धशतक और 10 शतक की मदद से 5354 रन बनाये है जिसमे उनका औसत 29.91 का था। जयदेव साहा वर्तमान मे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष है। मैच के बाद ट्रॉफी देने पर जयदेव साहा ने कहा की “मै बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय साहा का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिये धन्यवाद देता हुँ।”
