चेन्नई सुपर किंग्स अभी चेपौक के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स इस वक़्त काफी अच्छे फॉर्म में है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वही दिल्ली भी अभी अच्छे टच में है और उन्होने लगातार 2 मुकाबले जीते है।
वही अभी इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में में मनीष पांडे और मिचेल मार्श में आपस मे गलती के कारण विकेट गवाना पड़ा था। मनीष पांडे ने शॉट खेलते रन के लिए भाग और इसी कारण मिचल मार्श भी भागे। हालांकि मनीष पांडे नही भागे और दोनो में खराब बातचीत के कारण मिचल मार्श को अपना विकेट गवाना पड़ गया।
वही इस मुकाबले में एक बार और दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी नही चली है। उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवा दिए और इसी कारण उनका कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाया। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजो ने शुरुआत से ही पकड़ बना कर रखा था। इसी कारण चेन्नई इस मुकाबले में काफी आगे है।
वही चेन्नई के बल्लेबाजो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक काफी अच्छा स्कोर ख़ड़ा कर दिया था। उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की थी वही बीच मे वो भी फस गए थे। हालांकि रविन्द्र जडेजा और महेंद्र सिंह के शानदार फिनिश के कारण टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 168 रन बना पाई थी।
