आईपीएल 2023

देखिए अभिषेक शर्मा की वह 5 गेंदे जिसपर मार्कस निकोलस ने 5 छक्के जड़ पलटा मैच का रुख और जीत गए हारी हुई बाजी

निकोलस पूरण

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार तरीके से एक स्कोरिंग मुकाबले में 7 विकेट से मात दे देकर प्लेऑफ में अपने क्वालिफिकेशन की दौड़ में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। ये जीत काफी ज्यादा अहम जीत थी क्युँकि अगर वो ये मुकाबला हार जाते तो उनके प्लेऑफ की राह कतहींहो जाती।

वही इस मुकबले मे एक समय मे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काफी ज्यादा पीछे थी लेकिन निकोलस पूरण और मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के कारण लुकनऊ सुपर जायंट्स ने डेथ ओवर में शानदार वापसी करली और इसी कारण वो एक काफी मुश्किल मुकाबला जीत पाए।

इस मुकाबले के टर्निंग पॉइंट के बाई में बात की जाए तो पारी का 17वा मुकाबला इस मैच का टर्निंग पॉइंट था। इस ओवर में लखनऊ की टीम ने कुल 31 रन बनाए थे। पहले 2 गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने 2 छक्के मारे वही उसके बाद वो आउट हो गए। नए बल्लेबाज़ आये निकोलस पूरण लेकिन उन्होंने वही से शरूआत किया और अपने पहले 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़कर मुक़ाबले का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया।

निकोलस पूरण ने आज एक मैच जिताऊ पारी खेली है जहां उन्होंने माते 13 ही गेंदो में 42 रन बना दिये है। उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के थे। इसी के साथ उनकी तरफ से युवा पारीक मानकेड ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने 45 गेंदो में 65 रन बनाए थे। इसी के साथ स्टोनिस ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top