कल इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल को 31 रनो से मात देकर आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया। इस मैच में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे प्रभसिमरन सिंह जिन्होने कल शानदार शतक जड़कर उनकी टीम को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन के शतक की सहायता से पंजाब किंग्स की टीम ने 168 रनो का लक्ष्य दिया। प्रभसिमरन के अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज कल के मुकाबले में नही चला। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की थी।
कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिलिप साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनो की साझेदारी की। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन पहले विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तो की तरह गिरती गई और 88 रनो तक 6 विकेट गंवा दिए।
वही पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। वही मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने प्रभसिमरन को गले से लगाकर शानदार पारी के लिए बधाई दी।
