कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से मात देकर अपने प्लेऑफ की आस बनाए रखी। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रनो का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाजों ने कोलकाता को शुरआती झटके दिए और 33 रनो पर 3 विकेट गिरा दिए। लेकिन इसके बाद किंग रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार अपने कंधे पर लिया।
रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा दोनो ने अर्धशतक जड़ा और 99 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ी आसानी से 19वे ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
कप्तान नीतीश राणा ने 44 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 57 रनो की नाबाद पारी खेली। तो वही रिंकू सिंह ने 43 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाए। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह द्वारा लगातार दिया जा रहे इस शानदार प्रदर्शन को सराहा और उन्हे विश्वकप के लिए मौका देने की बात कही।
