वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाडियो मे से एक केरोन पोलार्ड जो की अपने बड़े शोट्स और मीडियम पेस गेंदबाजी के लिये जाने जाते है ने हाल ही मे चल रही ट्रीनीडाड टी-10 लीग मे सबको हैरान कर दिया। उनहोंने टी-10 ब्लास्ट लीग मे अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी को छोडकर ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरु कर दिया।
27 फरवरी को ट्रीनीडाड टी-10 ब्लास्ट लीग के तीसरे मैच जो की ब्राइन लारा स्टेडियम ट्रीनीडाड मे स्केर्लट ल्बिस स्कोर्चेर्स और सोका किंग के बीच खेला गया के दौरान यह घटना हुई। किरोन पोलार्ड जो की स्केर्लट ल्बिस स्कोर्चेर्स के लिये खेल रहे थे ने मैच के दौरान 1 ओवर किया और मीडियम पेस की बजाय ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी की जिसमे उन्होने सोका किंग के ओपनर लियोनार्डो जूली का विकेट लिया।
यह मैच सोका किंग डकवर्थ लुइस नियम की सहायता से 42 रनो से यह मैच जीत गई लेकिन पोलार्ड द्वारा स्पिन गेंदबाज़ी करना और साथ ही उस गेंदबाज़ी प्क़्र विकेट लेना फैन्स को हैरानी मे डाल दिया। जिस्के बाद इस घटना का विडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल होने लगा।
पोलार्ड को आईपीएल 2022 के लिये मुंबई इंडियन्स की टीम ने 6 करोड़ रुपये देकर रीटेन किया। आईपीएल मे पोलार्ड का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है वह रोहित शर्मा की अनुपस्थिती मे टीम की कप्तानी भी सम्भाल सकते है और साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ विकेट लेने की भी काबिलियत रखते है। ऐसे मे आईपीएल 2022 जो की 26 मार्च से शुरु होने जा रहा है मे पोलार्ड का प्रदर्शन देखना मझेदार होगा।