आईपीएल

टी20 जगत के ये 6 महान खिलाड़ी हो सकते हैं गुजरात टाइटनस के लिए जेसन रॉय का रिप्लसमेंट

गुजरात टाइटनस

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया हैं और इसका कारण उन्होंने बबल के थकावट को बताया हैं जोकी मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटनस के द्वारा उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में ख़रीदे गए थे। इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की कौन से ऐसे 6 खिलाड़ी हैं जिसको टीम जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल कर सकती हैं।

रॉय गुजरात की एक जबरदस्त खरीद मने जा रहे थे क्यूंकि वो बेस प्राइस में ही मिल गए थे और वो टी20 के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं जोकि अपने ताबरतोर बल्लेबाज़ी से किसी भी टीम के गेंदबाजी अटैक पे भारी साबित हो सकते हैं। रॉय गिल के साथ ओपन करने बाले थे और ये जोड़ी काफी खतरनाक लग रही थी क्यूंकि दोनों अलग अलग किस्म के बल्लेबाज हैं। अब माना ये जा रहा हैं की गिल के साथ मैथयु वेड ओपन करते हुए नज़र आये।

ये रहे 6 खिलाड़ी जो रॉय के जगह टीम में आ सकते हैं।

  1. मार्टिन गप्टिल

  2. मार्टिन गप्टिल भी एक ताबरतोर बल्लेबाज हैं और वो गिल के अच्छे पार्टनर बन सकते हैं जहा गिल एंकर रोल अदा कर पायंगे और गप्टिल एक तरफ अपनी ताबरतोर बल्लेबाज़ी चालू रखेंगे। ये कीवी बल्लेबाज टी20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और फ़िलहाल टी20 इंटरनेशनल में सबसे जायदा रन बनाने बाले बल्लेबाजों की सूचि में नंबर 2 पे हैं।
  3. पॉल स्टरलिंग

  4. आयरलैंड का ये ओपनर अभी बहुत ही अच्छे फॉर्म में और ये भी एक ताबरतोर बल्लेबाज़ ही हैं और ये दुनिया भर की सभी टी20 लीगो में खेलते हुए नज़र आते हैं। वो अभी पाकिस्तान सुपर लीग में भी काफी अच्छा पर्दर्शन कर रहे हैं और ये कारण हो सकता हैं की गुजरात टाइटनस की टीम उनके बारे में सोचे।
  5. कोलिन मुनरो

  6. कोलिन मुनरो भी एक खतरनाक बल्लेबाज है और उनके बिग बश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे पर्दर्शन को कौन भूल सकता हैं। हाल में वो मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आये हैं जिससे टीम को 2 जगहो पे खलने वाला खिलाड़ी मिल जायगा और वो अपने जरुरत के अनुसार उन्हें कही भी खिला सकेंगे।
  7. डेविड मालन

  8. डेविड मालन ने इंग्लैंड के लिए खलते हुए सभी को अपने गेम से इम्प्रेस किया हैं और काफी समय तक टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 रैंकिंग बाले बल्लेबाज बने हुए थे। अभी भी वो काफी अच्छा पर्दर्शन कर रहे हैं मगर वो भी एक एंकर का रोल अदा करने बाले बल्लेबाज हैं जो की अपनी इनिंग को आराम से बिल्ड करते हैं और शायद इस कारण गुजरात की टीम इनके बारे में न सोचे ।
  9. डेविड विसे

  10. डेविड विसे के बारे में भी गुजरात की टीम सोच सकती हैं क्यूंकि विसे का फॉर्म हाल में काफी अच्छा हैं और उनके आने से टीम में काफी अच्छा बैलेंस मिलेगा जहा पे वो लोअर ऑर्डर में एक ताबरतोर बल्लेबाज का रोल अदा करके फिनिशेर बन सकते हैं और जरुरत पड़ने पे वो टीम को कुछ ओवेर्स गेंदबाजी भी करके दे सकते हैं। हालांकि इनके प्लेयिंग 11 में होने से टीम को शायद वेड या मिलर किसी को बेंच पे बैठाना पर सकता हैं जो की खतरनाक भी साबित हो सकता हैं और इसी कारण उन्हें इस बारे अच्छे से सोचना पड़ेगा।
  11. सुरेश रैना

  12. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता हैं और वो आईपीएल के शुरुवात से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनर बने हुए थे और 2019 तक वो काफी अच्छा पर्दर्शन कर रहे थे हालाँकि 2020 के आईपीएल में वो हिस्सा न ले पाए थे और तबसे उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा न हैं और इसी कारण वो इस बार ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे मगर हो सकता हैं अब गुजरात उनको रॉय की जगह टीम में शामिल कर ले ताकि उनकी टीम मजबूत हो जाए क्यूंकि टीम में बैलेंस और अनुभव दोनों की कमी हैं और रैना के आने से दोनों दूर हो जायंगे और रैना के आने से मिडिल आर्डर भी मजबूत हो जायेगा।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top