क्रिकेट खबर

इरफ़ान पठान ने बताया इन तेज गेंदबाजों को करना चाहिए टीम में शामिल; टीम हो जाएगी और भी मजबूत

इरफ़ान पठान

टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में गजब के फॉर्म में जहा पे वो अभी ताबरतोर खेल का पर्दर्शन करते हुए सभी टीमो को धुल चटा रही हैं और लगातार 12 मैचो को अपने नाम करने में सक्चम हुई हैं। वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम काफी मजबूत नज़र आ रही हैं जहा इनके सरे खिलाड़ी अच्छा पर्दर्शन कर रहे हैं और प्लेयिंग 11 के साथ साथ टीम की बेंच भी मजबूत हो रही हैं, कुछ ऐसे खिलाड़ी नज़र आते हैं जो कभी भी प्लेयिंग 11 का हिस्सा बनकर टीम को जिताने की क़ाबलियत रखते हैं।

टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में काफी अच्छा पर्दर्शन कर रही हैं और ऐसा नज़र आता हैं की टीम ने सरे बसेस कवर कर लिए हैं और टीम में फ़िलहाल कुछ कमी नहीं दिख रही हैं हालाँकि इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का मानना हैं की टीम में अभी भी एक चीज की कमी हैं जिसे टीम को जल्द जल्द से दूर करने के बारे में सोचना चाहिए।

उनका मानना हैं की टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहिए और उन्हें वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार करना चाहिए क्यूंकि ये वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और वहा पे तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहता हैं और टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आ जाने से गेंदबाजी में टीम को और विकल्प मिल जायंगे और इसी के साथ टीम और भी मजबूत नज़र आने लगेगी।

उन्होंने आगे बताया की टीम के पास खलील अहमद, चेतन साकारिया और नटराजन जैसे विकल्प हैं जो की काफी अच्छी चॉइस बन सकते हैं। सकारिया अभी थोड़े से नए हैं लेकिन अगर उनका आईपीएल 2022 का सीजन अच्छा जाता हैं तो टीम को उनके बारे में जरुर सोचना चाहिए।

हालाँकि जिन खिलाड़ियों के इरफ़ान पठान ने नाम लिए वो काफी समय से टीम इंडिया में लगातार अपनी जगह बनाने में असमर्थ रहे हैं। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पे काफी अच्छा डेब्यू किया था लेकिन अब वो लगातार चोटिल रहते हैं और इस कारण से वो टीम में नज़र न आते। खलील ने भी अपना अंतिम टी20 भारत के लिए नवम्बर 2019 में ही खेला था और तबसे वो टीम में नहीं हैं। सकारिया ने अपना डेब्यू पिछले साल श्रीलंका के दौरे पे किया था और उन्होंने 2 टी20 और 1 ओडीआई मैच खेला था हालाँकि उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नही मिला लेकिन वो अभी नए हैं और उनके पास अभी काफी अफसर आने बाकि हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top