मुंबई इंडियंस की टीम ने आज सनराइजरर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है जहाँ आज उन्होंने हैदराबाद को इस मुकाबले में काफी आसानी से 12 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर आगए है और उन्होंने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीद कायम रखी है।
इस मुकाबले में जीत दिलाने में उनके सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने काफी अहम भूमिका निभाई है जहाँ इस मस्ट विन मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है जोकि उनके आईपीएल कैरियर का पहला शतक है। इस सीजन के नीलामी में मुंबई की टीम ने उन्हें 17 करोड़ में खरीदा था जो उन्हें मुंबई का सबसे महँगा खिलाड़ी बनाया है।
इस मैच में वो 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शरू कर दी थी और इस मुकाबले में मुंबई को इसी चीज की जरुरत थी क्यूंकि वो अपने नेट रन रेट बेहतर करना चाहते थे। कैमरून ग्रीन ने ही मुंबई के लिए विनिंग रन मारे और उसी के साथ उनका शतक भी पूरा हुआ।
मुंबई को जीतने के लिए एक रन की जरुरत थी जहाँ उन्होंने सिंगल लेकर अपना शतक भी पूरा किया वही उसके साथ उन्होंने 47 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के मारे है। उनके इस पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
हालाँकि इस जीत के बाद मुंबई चौथे स्थान पर पहुँच तो गयी है लेकिन फिर भी प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की नही हुई है। वो अब उम्मीद करेंगे इस आईपीएल 2023 के अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम को गुजरात टाइटनस की टीम हरा दे। अगर ऐसा नही होता है तो मुंबई की टीम इस सीजन से बाहर हो जाएगी।
