रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के फैन्स और उनकी टीम कल का दिन भुलाने चाहेंगे जहां उनका सपना एक बार और टूट गया है। उन्हें कल इस सीजन के अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और इस हार के बाद वो इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो गए है क्यूंकि उनके अंक कम रह गए।
इस मुकाबले में उनके तरफ से विराट कोहली ने अकेले ही सारा भार संभाला था जहां इस मुकाबले में अरसीबी के तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाया था। हालांकि विराट कोहली ने इस मुकाबले में आईपीएल कैरियर का 7वा शतक जड़ा है जोकि इस सीजन में उनका ये लगातार दूसरा शतक था। उनके इस पारी की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है वही भारतीय फैन्स भी खुश है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले वो अच्छे फॉर्म में है।
हालांकि दूसरी पारी के दौरान एक घटना ने सभी को परेशान करके रख दिया है। विराट कोहली को दूसरी पारी के दौरान चोट लग गई है जहां कैच का प्रयास करते वक़्त कोहली को इसी मुकबले में घुटने में चोट आ गयी थी और इसी कारण उन्होंने उस मुकाबले में वापिस से फील्डिंग नही की थी। इसी कारण सभी लोग परेशान है कि कही विराट कोहली की चोट गहरी नही हो और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल चोट के कारण मिस नही करे।
हालांकि मैच के बाद अरसीबी के टीम के बल्लेबाज़ी कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली की चोट पर अपडेट दिया है जहां उन्होंने बताया कि विराट कोहली को हल्की सी निगल गई और ये कोई परेशान होने वाली बात ही नही है। उन्होंने बताया कि सभी फैन्स परेशान नही हो विराट कोहली पूरे तरीके से फिट है और वो आगे के मुकाबले खेलते हुए नज़र आएंगे।
