क्रिकेट खबर

ये 7 भारतीय रह चुके हे बाहर के देश के हेड कोच

7 Indian head coach outside India

इंडियन क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नही है, चाहे वो प्लेयर्स की बात हो या कोचेस की। भारत ने कई सारे नामी क्रिकेटर्स को जन्म दिया हे, जो की बादमें कोच भी बने।

कई भारतीय ने भारतीय टीम की कोचिंग की हे, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और अब राहुल द्रविड़। लेकिन क्या कभी किसी भारतीय ने भारत के बाहर के किसी देशों में कोचिंग करी हे 9 ?

बिलकुल, कुछ ऐसे पुराने खिलाड़ी हे जिन्होंने बाहर किसी देश में कोचिंग की हे, या अभी भी कर रहे हे। जरूर वो टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जेसी ताकतवर टीम नही हे, लेकिन वे टीम्स भी अब अंतराष्ट्रीय स्तर पे काफी अच्छे कर रहे हे। चलिए जानते हे 7 ऐसे भारतीय कोचेस के बारे में जो की बहार के किसी देश के हेड कोच हे।

लालचंद राजपूत

लालचंद राजपूत उन सफल भारतीयों में से एक हैं जो एक दूसरे देश के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के कोच के रूप में इंजमाम उल हक की जगह ली थी।

मुंबई के क्रिकेटर ने इस पूर्व खिलाड़ी ने अफगानिस्तान को कुछ महत्वपूर्ण जीत भी दिलाई। लालचंद आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के कोच थे। वह वर्तमान में जिम्बाब्वे के हेड कोच हैं।

संदीप पाटिल

संदीप पाटिल एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने कुछ समय के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में भी काम किया है। उसके बाद बे केन्या क्रिकेट टीम के संग जुड़ गए और उन्हें 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचाया। यह अभी भी टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

रॉबिन सिंह

रॉबिन सिंह उन ऐसे भारतीयों में से हैं जो कोई विदेशी देशों के हेड कोच रह चुके हैं। वे हांगकांग और यूएसए दोनों में हेड कोच के रूप में कार्य किया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूएई के साथ भी कुछ समय तक जुड़े हुए थे। रॉबिन आईपीएल में फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं।

जे अरुण कुमार

जे अरुण कुमार कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे हैं और कोचिंग कर चुके हे। पूर्व क्रिकेटर वर्तमान में यूएसए के हेड कोच हैं। कुछ विदेशी खिलाड़ियों की टीम में आने के कारण टीम अब अच्छी दिख रही है। अरुण कुमार से आने वाले वर्षों में टीम को और ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद की जा रही है।

हनुमंत सिंह

हनुमंत सिंह ने भारत के लिए कुल 14 टेस्ट मैचेस खेले हे। उन्होंने कुछ मैचेस में भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में भी काम किया है। हनुमंत सिंह केन्या क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हे। उनके ही अंडर केन्या ने 1996 में विश्व कप में खेला था।

समीर दिघे

2007 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन तीन टूर्नामेंट के लिए, समीर दिघे रॉबिन सिंह के परिवर्तक बनके हांगकांग क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने। समीर एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे।

टी कुमारन

टी कुमारन एक पूर्व क्रिकेटर हैं जो तमिलनाडु के लिए खेला करते थे। वह इंडियन क्रिकेट लीग का हिस्सा थे और फिर अमेरिका चले गए। हालांकि उन्होंने रॉबिन सिंह के सहकारी के रूप में काम किया, लेकिन जब एक टूर्नामेंट में जब रॉबिन उपलब्ध नहीं थे, कुमारन मुख्य कोच बने थे टीम के।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top