भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाजो मे से एक जस्प्रित बुमराह जिन्होने पीछ्ले काफी समय से भारतीय टीम के लिये एक महत्वपूर्ण खिलाडी के रूप मे भुमिका निभाई है और अब उन्हे भारतीय टीम मे टेस्ट कप्तान के रूप मे भी अहम भुमिका मिली है। जस्प्रित बुमराह ने बुधवार को भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने जा रही टेस्ट सिरिज से पहले मिडिया से बात की और उनके सवालो के जवाब दिये।
इस दौरान बुमराह ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद ना मुस्कुराने और ज्यादा सेलेब्रेसन क्यो नही करते। पीछ्ले काफी समय से बुमराह जब भी विकेट लेते है तो उनके चेहरे पर ज्यादा भाव देखने को नही मिलते। इस पर बुमराह ने बताया की वह पहले विकेट लेने के बाद बहुत सेलेब्रेसन करते थे लेकिन अब वह ऐसा नही करते या बहुत कम करते।
जस्प्रित बुमराह ने कहा की ” जब मे छोटा था तब बहुत सेलेब्रेसन करता था और बहुत खुश होता था यहाँ तक की मे यह पहले निश्चय कर लेता था की मे अब विकेट लेने के बाद कैसे खुशी मनाऊंगा।” लेकिन इसके बाद उन्होने ऐसा करना बहुत ही कम कर दिया और इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा की ” अब मैने मेरे हाथ मे जो काम है अर्थात विकेट लेने का पर ध्यान देना ज्यादा कर दिया और हाँ मै अपनी टीम को मैच जीता देने पर जरुर सेलेब्रेसन करता हूँ । इसलिये जब तक मेरा काम पूरा नही हो जाता मेरा ध्यान मैच पर ही रहता।”
आपको बता दे की जस्प्रित बुमराह ने अपने टेस्ट करियर मे खेले 27 टेस्ट मैचों मे 113 विकेट लिये है जिसमे उनका औसत 22.85 का है। साथ ही वह सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ है।