इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय आज सुबह से ही काफी चर्चाओं में रह रहे थे। इसके पीछे के कारण था अमेरिका में होने वाली मेजर क्रिकेट लीग। जेसन रॉय इस लीग के लिए उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ही टीम लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स का ही हिस्सा है।
इस लेकर यह खबरे सामने आ रही थी की मेजर क्रिकेट लीग और इस जैसी अन्य लीगो में खेलने के लिए जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट की टीम का साथ छोड़ने वाले है और सिर्फ इन टूर्नामेंट का ही हिस्सा रहेंगे। इसे लेकर काफी लोग रॉय की आलोचना कर रहे थे लेकिन अब जेसन रॉय ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ दी है।
जेसन रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया की वह किसी भी कीमत पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का साथ नही छोड़ने वाले है। इन खबरों में यह बताया जा रहा था की जेसन रॉय को लगभग 15 करोड़ रुपए का ऑफर इसके लिए मिल रहा है लेकिन जेसन रॉय ने सारी रिपोर्टों को ख़ारिज कर दिया।
जेसन रॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा की “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ‘इंग्लैंड से दूर नहीं जा रहा हूं’ और न ही कभी जाऊंगा।
एक अनुभवी क्रिकेटर के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए और कई साल खेलूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।”
रॉय ने आगे कहा की “विशेष रूप से विश्व कप जल्द ही हम पर है। यह मेरे लिए और किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलने के मौका प्राप्त करना सबसे बड़ा सम्मान है।” रॉय ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया था।
