रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के अब आल फॉर्मेट कप्तान हैं और टीम इनके कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जहा इन्होने लगातार 12 मैच जीते हैं। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं क्यूंकि फुल टाइम कप्तान बनने से पहले भी जब इनको इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था उन्होंने उसमे भी अच्छी कप्तानी करके टीम को विजय बनाया था। आईपीएल में उनकी शानदार कप्तानी के बारे में तो सब लोग जानते ही हैं उन्होंने आईपीएल में कुल 5 बार ट्राफी को अपने नाम किया हैं जो की पुरे लीग में सबसे ज्यादा हैं।
रोहित शर्मा एक शांत किस्म के कप्तान हैं जो मैच को शांति से कण्ट्रोल करते हैं और धीरे धीरे गेम को अपने तरफ करते हैं, वो अपने कप्तानी में गेम को डीप लेकर जाते हैं और कभी भी कोशिश करना नहीं छोड़ते और यही कारण हैं उनकी इस सफलता का। वो सही समय पर सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं हालाँकि उनके प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए रिपोर्टरस को जवाब बहुत ही मज़ेदार होते हैं और वो रिपोर्टर को शर्मिंदा महसूस करवा देते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही हैं जहा पर रोहित पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी इस खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट में करेंगे। आज हुए प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने मीडिया से बात की और उन्होंने कई सारे निर्देश भी दिए हालाँकि उन्होंने अभी प्लेयिंग 11 की घोषणा नहीं की और कहा की प्लेयिंग 11 कल ही चयन की जाएगी।
इसी इंटरव्यू में एक रिपोर्टर ने उनसे एक सवाल कर दिया की उन्होंने अभी तक सिर्फ 40 मैच ही खेले हैं और क्या उन्होंने खुद के लिए भी कोई टारगेट सेट किया है या नहीं? इसका जवाब देते हुए रोहित ने मजाकिया ढंग से कहा की अभी वो खुद के लिए क्या टारगेट सेट करेंगे उनका टारगेट तो अभी टीम के लिए सेट हैं अभी वो खुद के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
#TeamIndia Captain @ImRo45 at his hilarious best in the press conference 😄😄#INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/0tw6EPFg6V
— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
उन्होंने आगे कहा की हैं मैंने 40 मैच ही खेले हैं मगर मैं उससे खुश हूं क्यूंकि बीच में मैं बहुत बार चोटिल हुआ हूँ और गेम भी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं और ये उतार चढ़ाव चलता रहता हैं जब तक आप क्रिकेट खेलते हो और कभी भी अप एक तरीके का नहीं खेल पाओगे आपका खेल ऊपर निचे होते रहेगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।