चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और फैंस के लिए एक और बड़ी खुश खबरी सामने आईं है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए यह घोषणा कर दी है की वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए एक और सीजन खेलने वाले है।
रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद जब हर्षा भोगले ने महेंद्र सिंह धोनी से इंटरव्यू के दौरान बात की तो उन्होंने सीधा उनसे यही पूछा ” मैं आपसे पूछूं या फिर आप ही हमे कुछ बताना चाहेंगे.?” इसके जवाब में धोनी ने कहा की “अच्छा होगा आप ही पूछे।”
इसके बाद धोनी ने उन्हें अपने सन्यास को लेकर कहा की ” आप जवाब चाहते है..? अभी की स्थिति मेरे सन्यास लेने के लिए एकदम सही है। लेकिन मुझे सभी स्थानों से जितना प्यार मिला है यहां से चले जाना आसान होगा, लेकिन मुश्किल काम होगा नौ महीने तक कड़ी मेहनत करना और एक और आईपीएल खेलने की कोशिश करना।”
धोनी ने आगे कहा “यह मेरी ओर से फैंस को उपहार होगा, लेकिन मेरे शरीर के लिए आसान नहीं होगा। आप भावुक हो जाते हैं, मेरी आँखों में पानी भर आया था, मुझे डगआउट में कुछ समय के लिए छुट्टी चाहिए थी। मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसका लुत्फ उठाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मैं जो हूं उसके लिए वे मुझसे प्यार करते हैं।”
